Trending

बंगाल चुनाव: गृह मंत्री अमित शाह का दावा- पहले चरण में 30 में 26 सीटें भाजपा जीतेगी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज रविवार को एक प्रेसवर्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बंगाल चुनावों को लेकर दावा किया है कि पहले चरण की 30 सीटों में से 26 सीटें भाजपा जीत रही है। साथ ही उन्होंने ने असम में भी दोबारा भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है।

भारी मतदान के लिए मतदाताओं का किया धन्यवाद
प्रेसवर्ता को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “बंगाल और असम के पहले चरण में भारी संख्या में लोगों ने मतदान किया है। इसके लिए मैं मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं। ये भारी मतदान बीजेपी के लिए शुभ संकेत है। मुझे उम्मीद है बंगाल के पहले चरण में 30 सीटों में से 26 सीट भाजपा जीतेगी। मुझे विश्वास है कि भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी। असम में भी 47 में से 37 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। अभी असम में जितनी सीटे हैं उससे ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी इस बार सरकार बनाएगी।”

शांतिपूर्ण और सकारात्मक हुआ मतदान
अमित शाह ने आगे कहा, “असम और पश्चिम बंगाल में मतदान शांतिपूर्ण और सकारात्मक हुआ है। एक व्यक्ति की भी मृत्यु नहीं हुई है। दहशत थी कि हर बार की तरह गुंडे इस बार भी चुनाव को प्रभावित करेंगे। बंगाल में चुनाव आयोग को सफलतापूर्वक चुनाव कराने में सफलता मिली है। बंगाल के चुनाव में हिंसा आम बात हो गई थी। कई सालों के बाद यह पहला चुनाव है जब एक भी बम नहीं फटा है, एक भी गोली नहीं चली है।”

ममता बनर्जी द्वारा पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे पर सवाल किए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने अपने बांग्लादेश दौरे पर कोई प्रचार की बात नहीं कही। PM का दौरा दो देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए है। वहां पर उन्होंने न चुनाव की बात कही, न ममता बनर्जी के लिए कुछ कहा है।’

बंगाल के पहले चरण में करीब 80 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों के लिए 79.79 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार, बांकुरा में लगभग 80.03 फीसदी, झाड़ग्राम में 80.55 फीसदी, पश्चिम मिदनापुर में 80.16 फीसदी और पूर्वी मिदनापुर जिले में 82.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button