टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबला में इंग्लैंड को दी 7 रनों से मात, सीरीज पर भी किया कब्जा
पुणे। पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये तीसरे और अंतिम निर्णायक वनडे मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया। इससे पहले भारतीय टीम ने टी-20 और टेस्ट सीरीज भी जीत कर अपने नाम कर चुका है।
आखिरी मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विराट सेना ने 48.2 ओवर में 329 रनों पर बनाकार ऑलआउट हो गई। 330 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 322 रन ही बना पाई।
इंग्लैंड की तरफ सैम कुरैन (नाबाद 95) की शानदार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। कुरैन के अलावा डेविड मलान ने 50 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50, लियाम लिविंगस्टोन ने 36 और बेन स्टोक्स ने 35 रन बनाए। भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने चार, भुवनेश्वर कुमार ने तीन और टी नटराजन ने एक विकेट लिए।
भारत से मिले 330 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने 94 तक अपने चार विकेट गंवा दिए। इन चार विकेटों में जेसन रॉय (14), पिछले मैच के शतकधारी जॉनी बेयरस्टो (1), बेन स्टोक्स (35) और कप्तान जोस बटलर (15) के विकेट शामिल हैं।
भारत ने इससे पहले इंग्लैंड से चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से और पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीती थी। इंग्लैंड के लिए सैम कुरैन ने 83 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्के की बदौलत 95 रनों की नाबाद पारी खेली।