Rajya sabha adjourned on Rana Sanga: राणा सांगा पर बयान को लेकर राज्यसभा में हंगामा
Rajya sabha adjourned on Rana Sanga: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर शुक्रवार को राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। भाजपा सांसदों ने इस बयान की निंदा करते हुए मांग की कि जब तक रामजीलाल सुमन और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे माफी नहीं मांगते, तब तक कोई समझौता नहीं होगा। बढ़ते हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, सपा सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। इस पर भाजपा सांसदों ने विरोध जताते हुए कहा कि उन्होंने देश के वीर योद्धा राणा सांगा के बारे में अपमानजनक बयान दिया है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सदन की कार्यवाही से हटाए गए किसी बयान को दोबारा नहीं दोहराया जा सकता। उन्होंने राणा सांगा को वीर योद्धा बताते हुए उनकी वीरता को नमन किया।
इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने भाजपा सांसद राधा मोहन अग्रवाल को अपनी बात रखने का अवसर दिया। अग्रवाल ने कहा कि अगर रामजीलाल सुमन ने अपने बयान को गलती स्वीकार कर वापस ले लिया होता, तो मामला वहीं समाप्त हो जाता। लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं और माफी नहीं मांगेंगे। यह दर्शाता है कि उन्होंने जानबूझकर यह बयान दिया।
भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने इस मामले को राजनीतिक रंग दिया और राणा सांगा को दलित समाज से जोड़कर राजनीति करने की कोशिश की। उन्होंने कांग्रेस पर देश की सुरक्षा से समझौता करने और राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ खड़े रहने का भी आरोप लगाया।
इस पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस भी राणा सांगा का सम्मान करती है और वे सत्ता पक्ष के साथ हैं। सभापति धनखड़ ने कहा कि किसी भी सदस्य को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
भाजपा सांसद पीयूष गोयल ने समाजवादी पार्टी पर वीर योद्धा राणा सांगा के अपमान का आरोप लगाते हुए बयान की निंदा की। इसके बाद सभापति ने रामजीलाल सुमन को सफाई देने का अवसर दिया, लेकिन हंगामा बढ़ने के कारण कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
गौरतलब है कि रामजीलाल सुमन ने अपने बयान में कहा था कि “भाजपा के लोग यह कहते हैं कि कुछ लोगों में बाबर का डीएनए है। लेकिन बाबर को भारत लाने वाला कौन था? बाबर को इब्राहिम लोदी से लड़ने के लिए राणा सांगा लेकर आए थे। अगर मुस्लिम बाबर की औलाद हैं, तो भाजपा वाले उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं।”
Rajya sabha adjourned on Rana Sanga: ALSO READ- Chhattisgarh: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत, मुआवजे के आश्वासन पर खत्म हुआ चक्काजाम
इस बयान के बाद बुधवार को आगरा में रामजीलाल सुमन के आवास पर जमकर हंगामा हुआ था।