Trending

UP Board परीक्षा की नई तारीखों का हुआ ऐलान, अब 8 मई से होंगे एग्जाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वजह से टली गई उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का आयोजन आठ मई से कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहमति मिलने के बाद बोर्ड एग्जाम की स्कीम जारी की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ये परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होनी थी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल यानी 10वीं की परीक्षा 8 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेंगी जबकि इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षाएं 28 मई को समाप्त होंगी।

बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 2994312 स्टूडेंट्स शामिल होंगे जबकि इंटर यानी 12वीं की परीक्षा में 2609501 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पंचायत चुनाव के चलते 24 अप्रैल की जगह यूपी बोर्ड के एग्जाम 8 मई से करने का फैसला किया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी अधिकारियों को नकल विहीन परीक्षा के लिए पत्र जारी किया गया है।

बता दें कि पिछले वर्ष 2020 में हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस और इंटर की परीक्षा 15 कार्य दिवस में संपन्न हुई थी, 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16 लाख 74 हजार 22 बालक और 13 लाख 20 हजार 290 बालिकाओं को मिलाकर कुल 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 14 लाख 73 हजार 771 बालक और 11 लाख 35 हजार 730 बालिकाओं को मिलाकर कुल 26 लाख नौ हजार 501 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

Related Articles

Back to top button