यूपी में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा नए केस, 282 लोगों की मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर कम तो नहीं हो रहा है लेकिन बीते कुछ दिनों से मामलों में कमी देखी जा रही है. हालांकि सैकड़ों लोगों को अब भी इस जानलेवा महामारी में अपनी जान गंवाना पड़ रहा है. बीते 24 घंटों में यूपी में कोरोना के 7,336 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 282 लोगों की मौत हो गई है.
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ”पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,336 नए मामले सामने आए हैं और 19,669 लोग डिस्चार्ज हुए. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,23,579 है. अब तक कुल 15,02,918 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 91.4% है.” उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ”कल प्रदेश में 2,99,327 सैंपल्स की जांच की गई, जो एक दिन में रिकॉर्ड संख्या है. अब तक कुल 4,55,31,018 टेस्ट किए गए हैं.”
अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक ”23 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अब तक कुल मिलाकर 1,21,67,184 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है और 32,94,726 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है.”
आज 2,19,000 टेस्ट ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए- नवनीत सहगल
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि ”प्रदेश सरकार की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति पर काम किया जा रहा है. अब ज्यादा टेस्ट ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे हैं, आज 2,19,000 टेस्ट ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए.”