Trending

मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम मे रचा इतिहास, इंग्लैंड को 10 विकट से किया पराजित

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरा मुकाबला महज दो दिनों में ही समाप्त हो गया। पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद इंडिया ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को सिर्फ 81 रनों पर समेट दिया। जिसके बाद भारत को जीत के लिए 49 रनों की आवश्यकता थी।

रोहित शर्मा और शुभनम गिल की सलामी जोड़ी ने बिना किसी नुकसान के इस आसान से लक्ष्य को हासिल कर लिया। चौथी पारी में रोहित शर्मा और शुभनम गिल क्रमश: 25 रन और 15 रन पर नाबाद रहे। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट झटके। उन्होंने इस टेस्ट में कुल 11 विकेट लिए। वहीं अश्विन ने सात विकेट झटके।

इससे पहले टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने जोफ्रा आर्चर को LBW आउट कर ये कारनामा किया। इंग्लैंड को उन्होंने सातवां झटका दिया है। 68 के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा है। अश्विन 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button