कर्नाटक चुनाव: ‘खड़गे और उनके परिवार की हत्या करना चाहता है भाजपा उम्मीदवार’-कांग्रेस नेता का सनसनीखेज आरोप

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी बीच कांग्रेस नेता और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार को मारने की फिराक में हैं।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बसवराज बोम्मई के चहीते और चित्तपुर के उम्मीदवार, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को जान से मारने की साजिश कर रहे हैं। भाजपा की खून की हवस अगर मल्लिकार्जुन खड़गे और सिद्धारमैया के खून से ही मिटती है तो कर दें कत्ल लेकिन हम नहीं रुकने वाले हैं।’

गौरतलब है कि पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे प्रियांक खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित बयान दिये थे। कलबुर्गी में मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री की तुलना जहरीले सांप से की थी। जबकि प्रियांक खड़गे ने प्रधानमंत्री को नालायक बेटा कहा था।

Related Articles

Back to top button