नोवाक जोकोविच को पराजित कर नडाल 10वीं बार बने इटेलियन ओपन के बादशाह
रोम। दूसरी सीड स्पेन के राफेल नडाल ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को तीन सेटों के संघर्ष में रविवार को 7-5, 1-6, 6-3 से हराकर रिकॉर्ड 10 वीं बार इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। नडाल ने इस तरह रिकॉर्ड बराबरी करने वाला 36वां एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीता और इस मामले में जोकोविच की बराबरी पर आ गए।
दोनों के बीच यह 57वां मुकाबला था और अब वह सर्बियाई खिलाड़ी के खिलाफ करियर रिकॉर्ड में 28-29 पर आ गए हैं। नडाल ने सर्बियाई खिलाड़ी के खिलाफ रोम में अपना रिकॉर्ड 6-3 कर लिया है और रोम फ़ाइनल में अपना रिकॉर्ड 4-2 पहुंचा दिया है। जीत के बाद नडाल ने कहा,’मैं रोम में 10वां खिताब जीतना चाहता था। यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण खिताब है।फ्रेंच ओपन में 10, मोंटे कार्लो में 10 और बार्सीलोना में 10 खिताब के बाद मैं इस खिताब को जीतना चाहता था।’
नडाल के करियर की यह 88वीं एटीपी टूर जीत है और वह रेस टू तुरीन में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह चौथे स्थान पर मौजूद जर्मनी के एलेक्जेंडर जवेरेव से 30 अंक और पांचवें स्थान पर मौजूद रूस के डेनिल मेदवेदेव से मात्र 10 अंक पीछे हैं।