आयु रक्षा किट में सिर्फ पीठासीन अधिकारियों को च्‍यवनप्राश देने से मतदान कर्मी नाराज

प्रयागराज । उत्‍तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 में ड्यूटी करने वाले पीठासीन अधिकारियों को इस बार आयु रक्षा किट दी जा रही है। इसमें च्यवनप्राश के साथ काढ़ा आदि भी शामिल है। यह किट पीठासीन अधिकारी के साथ मतदान अधिकारी प्रथम को ही दी जा रही है। अन्य कर्मियों को यह किट न दिए जाने से उनमें विरोध के स्‍वर भी उठ रहे हैं। मतदान कर्मियों ने इस पर अपनी बात भी रखी है, हालांकि फिलहाल इस पर ध्‍यान नहीं दिया जा रहा है।उनका कहना है कि यदि संक्रमण से बचाना और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना विभाग का उद्देश्य है तो क्या संक्रमण की गिरफ्त में सिर्फ दो अधिकारी आएंगे। चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी कर्मियों को किट दी जानी चाहिए। बिशप जानसन गर्ल्स स्कूल और मेरी लूकस स्कूल में इसे लेकर कुछ कर्मियों ने नाराजगी भी जताई लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।प्रयागराज के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. शारदा प्रसाद ने बताया कि जो आयु रक्षा किट दी जा रही है, उसमें चार तरह की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधियां हैं। जो च्यवनप्राश दिया जा रहा है वह उच्च गुणवत्ता का है। किन लोगों को यह किट देना है यह निर्वाचन अधिकारी तय करेंगे।जिन कर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर भेजा जाना है उन्हें कोरोना के टीके की दोनों डोज लगवाना जरूरी है। यही वजह है कि प्रशिक्षण के लिए आने वाले सभी कर्मियों के टीकाकरण की व्यवस्था प्रशिक्षण स्थल पर भी की गई है। जिन लोगों ने अब तक कोरोना रोधी टीका नहीं लगा है, उन्हें टीका भी लगवाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button