CWC की बैठक में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, लगाए ये गंभीर आरोप

नई दिल्ली। हाल ही में हुए चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में आज कई विषयों पर चर्चा की गई. इस दौरान पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में कोरोना वायरस के चलते बिगड़ते हालातों पर चर्चा की और मोदी सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया. सोनिया गांधी ने बैठक में कहा कि मोदी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी को बीच में छोड़ दिया है और वैक्सीन की जिम्मेदारी राज्यों पर डाल दी है. उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र सरकार को सभी लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन लगवानी चाहिए.

सोनिया गांधी ने कहा कि अप्रैल से लेकर अब तक कोविड-19 का रूप और भयावह हो चुका है. वहीं केंद्र की विफलताएं अब लोगों को साफ तौर पर नजर आ रही हैं. मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि केंद्र ने जानबूझ कर वैज्ञानिक सलाह की अनदेखी की है. इसी वजह से आज देश महामारी की चपेट में आने से भारी कीमत चुका रहा है. बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने विदेशों से भारत भेजी गई मदद की प्रशंसा की है. सोनिया गांधी ने कहा है कि ‘कांग्रेस की ओर से मैं सभी देशों और संस्थानों का धन्यवाद देना चाहती हूं जो विभिन्न तरीकों से हमारी मदद कर रहे हैं’.

चुनाव में मिली हार के चलते बुलाई बैठक
सोनिया गांधी ने बैठक में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि हम सब कोविड के संकट से परेशान हैं, लेकिन ये बैठक चुनाव परिणामों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव में मिली हार से वो निराश हैं, इसलिए अब केरल और बंगाल में मिली हार से सबक लेने का समय आ गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर हुई चर्चा
सोनिया गांधी ने कहा कि जब 22 जनवरी को उन्होंने बैठक की थी, तब कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पर जून के अंत तक फैसला लेने की बात हुई थी. इसलिए चुनाव प्राधिकरण की अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने शेड्यूल तैयार कर लिया है, जिसको वेणुगोपाल ने पढ़ा है.

Related Articles

Back to top button