ममता पर बरसे सीएम योगी, कहा- भाजपा की सरकार आते ही टीएमसी के गुंडे…
मालदा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल के मालदा में अपनी पहली चुनावी सभा करने पहुंचे। यहां उन्होंने ममता बनर्जी को ललकारते हुए कहा कि भाजपा की सरकार आते ही टीएमसी के गुंडे गले में तख्ती टांगकर जान की भीख मांगते घूमेंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो राम का विरोधी है वह सुन ले…होली आने वाली है। भगवान विष्णु और राम का नाम लेना प्रतिबंध किया था। होली पर क्या हुआ? आज बंगाल के अंदर फिर से जयश्री राम के नारे को प्रतिबंधित किया जा रहा है। भाजपा राम के बगैर कोई काम नहीं करती है।
इसके साथ योगी ने कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार आई तो 24 घंटे के अंदर गोहत्या और अवैध बूचड़खाने बंद करा दिए जाएंगे। टीएमसी के गुंडे बंगाल में अराजकता कर रहे हैं। यूपी में बीजेपी सरकार आते ही गुंडे गले में तख्ती टांगकर घूमने लगे।