Trending

फिर स्पिनर की गेंद पढ़ने में असफल रहे कप्तान कोहली, मोईन अली ने किया आउट

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर स्पिनर को पढ़ पाने में असफल रहे है, और आउट होकर पवेलियन लौट गए। आज के मैच में इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली ने उन्हें बोल्ड किया। कोहली इससे पहले भी दूसरे वनडे में आदिल राशिद की बॉल पर आउट हुए थे। कप्तान कोहली का स्पिनर की गेंद पर आउट होना भारतीय टीम और खुद उनके लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी घरेलू सीरीज में कोहली खासतौर से स्पिनरों के सामने जूझते नजर आए हैं। आदिल राशिद और मोईन अली की गेंदों का उनके पास जवाब नहीं है। दोनों ही गेंदबाजों ने कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 बार आउट किया है। इसके साथ ही ये दोनों गेंदबाज कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक बार आउट करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वनडे सीरीज के तीसरे मैच में मोईन अली ने कोहली को 7 रनों पर बोल्ड किया। कोहली दूसरे वनडे में 66 रन बनाए थे। उन्हें राशिद ने आउट किया था।

टिम साउदी ने 10 बार किया आउट- न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कोहली को सबसे ज्यादा बार पवेलियन भेजा है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 बार कोहली को आउट कर चुके हैं। इसके बाद आदिल राशिद और मोईन अली ने 9-9 बार आउट किया है। इसके बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने 8-8 बार कोहली को आउट किया है।

Related Articles

Back to top button