ममता ने AIMIM प्रमुख पर बोला हमला, कहा- बीजेपी का दूसरा चेहरा वोट मांगने आया है

चंडीपुर। बंगला विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच सूबे की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बगैर नाम लिए एआईएमआईएम के चीफ और हैदरबाद से सांसद असदुद्दीन औवैसी पर जमकर निशाना साधा। एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हर कोई साथ में रहता है। अब अल्पसंख्यकों के वोटों को साझा करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि ‘हैदराबाद टीम’ से सावधान रहना है। हैदराबाद से भाजपा का दूसरा चेहरा वोट मांगने आया है। बाहरी लोगों का समर्थन न करें, वे आपके घर पर कब्जा करेंगे।

गौरतलब है कि ओवैसी ये एलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। अभी तक सीटों की संख्या या नाम का ऐलान नहीं किया गया है। ध्यान रहे कि ओवैसी ने चुनाव लड़ने का ऐलान उस दिन किया था जब चौथे चरण के नामांकन की आखिरी तारीख थी। यानी ओवैसी बाकी चार चरणों के लिए अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं। बंगाल की कुल 294 सीटों पर आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण की 30 सीटों पर शनिवार को वोटिंग हो चुकी है।

रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि भाजपा को बंगाल में एनपीआर और एनआरसी नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों की बंगाल में सरकार नहीं बनने देंगे। उन्होंने लोगों से बीजेपी के खिलाफ वोटिंग करने की अपील की।

ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान अगर किसी किसान की मौत होती है तो हम दो लाख रुपये देंगे। हमारी सरकार में मई से घर-घर जाकर राशन पहुंचा दिया जाएगा। सभी मां-बहनों को 500-500 रुपये खर्च के लिए दिए जाएंगे। सभी विधवाओं को 1 हजार रुपया पेंशन दिया जाएगा। हम अनेक मेडिकल कॉलेज बनाएंगे लेकिन उसके लिए वोट देना होगा। नंदीग्राम और हल्दिया में एक पुल तैयार होगा।

Related Articles

Back to top button